पाकिस्तान के शेख रशीद मंत्री के बयान पर भड़के AIMIM नेता ओवैसी।
आतंकवाद की नस्ले तैयार करने वाला पाकिस्तान दुनिया भर में जहर फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ता कभी पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी के जरिए दुनिया में आतंकवाद फैलाता है तो कभी धर्म को लेकर लोगों को भड़काते तथा दंगा फसाद करवाते हैं।
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला तो आप लोगों ने देखा ही होगा। पाकिस्तान के इस जीत के बाद क्या हालात हुए इमरान खान की सत्ता के मंत्री शेख राशिद खान पाकिस्तान की जीत को इस्लाम जीत बता कर क्रिकेट में इस्लाम धर्म घुसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह लोग भूल गए कि इस्लाम का ठेका सिर्फ पाकिस्तान ने ही नहीं ले रखा बल्कि पूरी दुनिया में भी इस्लाम के फॉलोअर्स हैं लेकिन वह कभी धर्म के लिए उमाद नहीं फैलाते हैं।
यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup 2021, ENG vs BAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
इस बयान पर भड़के ओवैसी
इस बात को भारत के गद्दार नेता ओवैसी ने इमरान के इस मंत्री को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में जो एक मलेरिया की दवाई नहीं बना सकते जो अपने पाकिस्तान में एक मोटरसाइकिल का टायर नहीं तैयार कर सकते तो यह समझ लीजिए कि भारत बहुत आगे है भारत से आप पंगा मत लीजिए आप लोगों को पता ही होगा कि पाकिस्तान भारत से कभी भी वर्ल्ड कप में जीत नहीं पाया है जब 24 अक्टूबर को भारत पर अपनी वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की तो इस जीत के खुमार भूल गए कि खेल खेल होता है उसमें कोई धर्म का काम नहीं होता है उसमें अपनी प्रतिभा दिखानी होती है लेकिन वह ठहरे पाकिस्तानी ही पाकिस्तानी जब पाकिस्तान के पास इतना दिमाग होता तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कटोरा लेकर नहीं घूमता।

ओवैसी ने उड़ायी पाक की धज्जियां
पाकिस्तान के इस बयानबाजी में इमरान खान के मंत्री शेख राशिद खान ने कहा था कि पाकिस्तान की जीत को उन्होंने कहा कि यह इस्लाम जीत है लेकिन उनके सामने ओवैसी ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि ओवैसी ने शेख राशिद खान को पागल बताते हुए कहा अरे पागल इस्लाम को इस क्रिकेट से क्या मतलब है अरे हमारे मुल्क के एक पड़ोसी मनिस्टर हैं
"A minister of our neighbouring country said that Pakistan's win against India in the #T20WorldCup match was a victory for Islam…What does Islam have to do with cricket matches?": AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Muzaffarnagar (27.10) pic.twitter.com/MV8Qz15ci8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 27, 2021
वह पागल हैं उसने कहा पाकिस्तान जीता है तो इसमें सलाम की जीत हुई है आप लोगों को बता दें कि पाकिस्तान 24 अक्टूबर को भारत को टी-20 मुकाबले में हरा दिया है तो वह इस तरह से बौखलाए हुए हैं कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं बोलना चाहिए।
पाकिस्तान के क्रिकेटर वकार यूनिस ने दिया बयान
पाकिस्तान 24 अक्टूबर को भारत को टी-20 मुकाबले में हराकर इस तरह से बौखला गया है कि उसे क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं बोलना चाहिए वही इमरान खान के मंत्री शेख राशिद खान ने इस गीत को इस्लाम की जीत बताई थी तो वहीं एक पाकिस्तान के क्रिकेटर वकार यूनिस ने भी क्रिकेट में धर्म की जीत को बताया है।
यह भी पढ़े: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले t20 वर्ल्ड कप पर भड़के Asaduddin Owaisi
उन्होंने एक टीवी चैनल पर यह कह दिया कि मेरे लिए यह एक अच्छी बात रही पाकिस्तान जीत के बाद मोहम्मद रिजवान ने हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस के इस बेहूदा मजाक को एक भारतीय ने इस तरह से लताड़ा कि वकार यूनुस को अपनी गलतियों की माफी मांगनी पड़ी।