CSK vs KKR IPL2021 Final Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना चैंपियन।
CSK vs KKR IPL2021 Final Highlights: आईपीएल सीजन 14 में अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर चैंपियन बनी अगर इस मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जो कि उनकी शुरुआत बेहद शानदार रही ऋतुराज गायकवाड 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और वहीं दूसरी तरफ कर रहे बल्लेबाजी फाफ डू प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा भी 31 रनों की शानदार पारी खेली और मोईन अली भी नाबाद 37 रनों की शानदार पारी खेली चेन्नई सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 192 रन तीन विकेट पर बनाएं और कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयान माॅर्गन टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके गेंदबाजों ने यह फैसला सही नहीं साबित कर पाए कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे सुनील नारायण जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किया और उसके बाद नाम आता है व्यंकटेश अय्यर का जिन्होंने 1 ओवर में 5 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए बाकी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए उन के सबसे महंगे गेंदबाज रहे लॉकी फर्ग्यूसन जिन्होंने 4 ओवर में 56 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए उसके बाद नाम आता है हम चक्रवर्ती का जिन्होंने 4 ओवर में 38 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार की शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाया और कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही उनके ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े व्यंकटेश अय्यर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली और वही शुभ्मन गिल भी क्या 1 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन और कोई बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 165 रन नौ विकेट पर ही बना सकी और यह मुकाबला 27 रनों से हार गई कोलकाता नाइट राइडर्स के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके नीतीश राणा 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए वह भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शार्दुल ठाकुर ने मचाया धमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा और CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और यह मुकाबला 27 रनों से जीत लिया उनकी तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे शार्दुल ठाकुर जिन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किया उसके बाद रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किया उसके बाद जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किया ड्वेन ब्रावो भी 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया उसके बाद दीपक चाहर ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया चेन्नई सुपर किंग (CSK)के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के ऊपर शानदार दबाव रखा और यह मुकाबला 27 रनों से जीत लिया वही मैन ऑफ द मैच की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस को मिला।