ENG vs SL Highlight,T20 World Cup 2021: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया।
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की है इंग्लैंड ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और इस मुकाबले को 26 रनों से जीत लिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ज्योति उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 163 रनों पर ही रोक दिया लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
जॉस बटलर का शानदार शतक
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही थी उन के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मलान ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जॉनी वह तो 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इयान माॅर्गन शानदार 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को संकट से उभारा वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे जॉस बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए उन्होंने 101 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन 4 विकेट पर बनाई
हसरंगा की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके गेंदबाजों ने इंग्लैंड के ऊपर शुरू में दबाव में रखा लेकिन बीच में वह गेंदबाजी भी नियंत्रण नहीं रख पाए और इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी कर ली और श्रीलंका पर दबाव बनाए रखा।
यह भी पढ़े: T20 WC 2021 AFG vs NAM: अफगानिस्तान की टीम ने नामीबिया को 62 रनों से हराया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हसरंगा उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके उसके बाद नाम आता है करुणारत्ने का उन्होंने 2 ओवर में 17 रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए बाकी श्रीलंका के कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में 163 में चार विकेट पर बनाई है और श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है।
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी
इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और इस मुकाबले में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे हंस रंगा उन्होंने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाए

बाकी कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और इस मुकाबले में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा श्रीलंका के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके आप आप लोगों को बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों पर शुरू से ही दबाव में रखा और यह मुकाबला 26 रनों से जीत लिया श्रीलंका की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे मोईन अली ने 3 ओवर में 15 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। आदिल रशीद उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए उसके बाद नाम आता है क्रिस जॉर्डन का उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
क्रिस वोक्स का उन्होंने दो बार 3 गेंदों में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया इसकी बदौलत श्रीलंका की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को 26 रनों से जीत लिया।