Gen Bipin Rawat Chopper Crash: सीडीएस बिपिन रावत के शहीद पर जताया कई देशो ने शोक ।
Gen Bipin Rawat Chopper Crash: तमिलनाडु के कुत्रूर मे बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया उस हेलीकॉप्टर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी भी इस हेलीकॉप्टर में सवार थी।
आप लोगों को बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और जिसमें 1 लोगों का इलाज चल रहा है आप लोगों को बता दें कि बिपिन रावत को जब ले जाया जा रहा था तब दोनों तरफ लोगों ने खड़े होकर पुष्पों की वर्षा की और उन्हें सलामी दी जिससे लोगों की आंखें काफी नम थी और आंसू छलक रहे थे क्योंकि भारत में अपने एक जवान को खोया है जो कि वह लाखों आंखों के तारे थे।
PM मोदी शहित विश्व के कई देशो ने जताया शोक
तमिलनाडु में हुए एक चाॅपर हादसे में Bipin Rawat सहित उनकी पत्नी और 11 अन्य सैनिक शहीद हो गए हैं बुधवार को आई इस दुख भरी खबर ने जैसे हर हिंदुस्तानियों को अंदर से तोड़ कर रख दिया हो आप लोगों को बता दें कि तमिलनाडु में हुए इस हादसे को लेकर जापान, इजराइल, रूस , अमेरिका और ताइवान देशो ने जताया शोक।

देश में पूरी तरह दुःख पहाड़ टूट पड़ा है इनके मौत पर इस तरह कई लोगो ने ट्वीट करते हुए लिखा है की उन्होंने अपनी भूख और प्यास भी भूल चुके हैं और वह अंदर से टूट चुके हैं क्योंकि उन्होंने इस हादसे घायल लोगों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हे ईश्वर कृपया करो हमारी सारी प्रार्थनाएं आपके द्वार हैं और उसके कुछ देर बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए देश को हिम्मत और हौसले के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा यह समय है पूरे देश के इकट्ठे व मजबूत रहने का है आप लोगों को बता दें कि जब से विपिन रावत की मौत हुई है तबसे पूरे भारत में एक गम सा छा गया है क्योंकि वह सबके चहेते थे बिपिन रावत (Bipin Rawat) आप को सलाम है
कर्म से ही नहीं बल्कि मन से भी फौजी थे Bipin Rawat
बिपिन रावत के बारे में कहा जाता है कि वह कभी निश्चिंत नहीं बैठना चाहते थे 60 का एक बार आता है जब ज्यादातर लोग रिटायरमेंट लेकर घर बैठ जाते हैं लेकिन बिपिन रावत उनमें से नहीं थे दिलचस्प बात यह है कि वह उन लोगों में से भी नहीं थे जो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में पोस्टिंग करा ले और फिर आराम की जिंदगी गुजारे।
वह हर वक्त सोचते रहते थे कि मेरी पूरी जिंदगी के हरपल भारत के काम आए और वह आप यह चाहते थे कि मेरा पूरा वक्त सैनिक के साथ और देश के लोगों के साथ रहे यह खुलासा बिपिन रावत के साले यशवर्धन ने किया उन्होंने पूरे देश को बताया कि बिपिन रावत कर्म से नहीं बल्कि पूरे मन से फौजी थे और हर समय बॉर्डर पर सैनिकों के साथ रहना चाहते थे।