Highlights PAK vs SCO T20 World Cup 2021:पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड 76 रन से हराया।
T20 वर्ल्ड कप 2021 में अंतिम लीग मुकाबला खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को 76 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का स्कोर बनाया और स्कॉटलैंड के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा जो कि स्कॉटलैंड की टीम 117 रन ही बना सकी और 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम की तरफ से शोएब मलिक ने शानदार बल्लेबाजी किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 189 रन का विशाल स्कोर बनाया पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फखर ज़मान 8 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद हफीज शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 31 रनों की शानदार पारी खेली और वहीं दूसरी तरफ कर रहे बल्लेबाजी कप्तान बाबर आजम ने शानदार 66 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 54 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 6 छक्के लगाए
स्कॉटलैंड की खराब गेंदबाजी
स्कॉटलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन वह बीच में नियंत्रण नहीं रख पाया और इस मुकाबले में पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं बना सकी और पाकिस्तान की टीम ने विशाल स्कोर बनाया स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हमजा ताहिर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup2021 PAK vs NAM: पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराया।
क्रिस ग्रीव्स उन्होंने चार ओवर में 43 रन लुटाए और 2 विकेट हासिल किए उसके बाद कोई स्कॉटलैंड के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में विशाल स्कोर बनाया और स्कॉटलैंड के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा।
स्कॉटलैंड की खराब बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का स्कोर बनाया और 190 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उनके ओपनर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं रिची बेरिंगटन उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और नाबाद 54 रनों की पारी खेली।

लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे उसके बाद नाम आता है जॉर्ज मुन्से उन्होंने भी छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए स्कॉटलैंड के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 117 रन छह विकेट पर ही बना सकी और इस मुकाबले में 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी
190 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 117 रन ही बना सकी और इस मुकाबले में 76 रन से हार का सामना करना पड़ा है पाकिस्तान की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला उनकी तरह से सबसे सफल गेंदबाज रहे उनका नाम है शादाब खान उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
शाहीन अफरीदी उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया उसके बाद नाम आता है हरीश उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया है वही वसीम ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 17 रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।