Pro Kabaddi League 2021-22: पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को हराया, दीपक निवास हुड्डा का शानदार प्रदर्शन।
Pro Kabaddi League 2021-22:– विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 में रात को खेले गए पहले मुकाबले में पिंक पैंथर्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को 36-31 से हराया वही इस मुकाबले की बात की जाए तो जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने पहले हाफ से ही गुजरात जायंट्स के ऊपर दबाव बनाए रखा और पहला हाफ खत्म होने तक 28-14 की लीड बनाया और यह मुकाबला खत्म होने तक 36-31 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जयपुर पिंक पैंथर्स का शानदार प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और गुजरात जायंट्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। दीपक हुड्डा(Deepak Hudda) ने शानदार सुपर 10 लगाया और इस मुकाबले में 10 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 11 अंक हासिल किए और अर्जुन देशवाल ने 7 रेड पॉइंट हासिल किया वही डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया, संदीप ढल ने 4 टैकल प्वाइंट, दीपक राथी और विशाल और अमित नागर ने 3-3 टैकल प्वाइंट और शाऊल कुमार ने 1 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं।

गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन-Pro Kabaddi League
रात को खेले(Pro Kabaddi League) गए पहले मुकाबले में गुजरात की टीम को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और खासतौर पर उनके डिफेंस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए- टीम की तरफ से सबसे सफल खिलाड़ी रहे राकेश नरवाल ने 7 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 8 पॉइंट, अजय कुमार ने 6 रेड प्वाइंट और प्रदीप कुमार ने 6 रेड पॉइंट हासिल किए हैं वही डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने 2 टैकल प्वाइंट और 2 रेड प्वाइंट सहित टोटल 4 पॉइंट हासिल किए हैं। Lata Mangeshkar: महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन।
दीपक निवास हुड्डा का शानदार सुपर 10
दीपक निवास हुड्डा ने रात को खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया और शानदार सुपर 10 लगाया और इस मुकाबले में 10 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 11 प्वाइंट और अर्जुन देशवाल ने 7 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। वही डिफेंस की बात की जाए तो संदीप ढल ने 4 टैकल प्वाइंट, दीपक राथी और विशाल और अमित नागर ने 3-3 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं वही शाऊल कुमार ने भी 1 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं।