Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला रहा ड्रा।
Pro Kabaddi League:– विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 में रात को खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला ड्रा रहा और दोनों टीम को आधा-आधा अंक बांटना पड़ा है वही इस मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और ड्रा से संतोष करना पड़ा वही पहले हाफ में तेलुगु टाइटंस की टीम बंगाल वारियर्स से जड़ से 2 पॉइंट से पीछे चल रही थी और पहला हाफ खत्म होने तक 12-14 का स्कोर था लेकिन 2nd हाफ में शानदार वापसी की और मुकाबला 32-32 से ड्रा कराने में कामयाब रही है।
कप्तान मनिंदर सिंह का शानदार सुपर 10
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला ड्रा रहा और दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है वही बंगाल वॉरियर्स टीम की तरफ से कप्तान मरिंदर सिंह ने शानदार सुपर 10 लगाया और 11 रेड पॉइंट हासिल किए वही मनोज गौडा ने भी 5 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 6 पॉइंट, रोहित ने भी 3 टैकल प्वाइंट और 3 रेड प्वाइंट सहित टोटल 6 पॉइंट, अबोजार मोहाजरमिघानी ने 1 टैकल प्वाइंट और 1 रेड पॉइंट सहित टोटल 2 प्वाइंट और आकाश पिकलमुंडे ने 1 रेड पॉइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 2 प्वाइंट हासिल किए हैं।
तेलुगु टाइटंस की शानदार वापसी
तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स(Telugu Titans vs Bengal Warriors) के बीच मुकाबला ड्रा और पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स से 2 अंकों से पीछे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और मुकाबला 32-32 से ड्रा कराने में कामयाब रही। अंकित बेनीवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 रेड पॉइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 9 प्वाइंट और रजनीश दलाल ने 7 रेड प्वाइंट हासिल किए वही डिफेंस में आकाश चौधरी और संदीप कंडोला ने 3-3 टैकल प्वाइंट और सुरिंदर सिंह ने 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। यह भी पढ़े- PKL 8 Haryana Steelers vs Bengal Warriors: हरियाणा स्टीलर्स में बंगाल वारियर्स को हराया।
दोनों टीमों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगू टाइटंस – दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबला ड्रा कराने में कामयाब रही। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से कप्तान मरिंदर सिंह ने शानदार सुपर 10 लगाया और 11 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। वही डिफेंस में रोहित ने शानदार ऑलराउंडर का खेल का प्रदर्शन दिखाया और 3 रेड प्वाइंट और 3 टैकल प्वाइंट सहित 6 पॉइंट हासिल किया है। तेलुगु टाइटंस की तरफ से अंकित बेनीवाल ने 8 रेड पॉइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 9 प्वाइंट और डिफेंस में आकाश चौधरी और संदीप कंडोला ने 3-3 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं।