Pro Kabaddi League 2021-22: PKL सीजन 8 में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को हराया।
Pro Kabaddi League 2021-22: रात को खेले गए दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम ने दबंग दिल्ली(UP Yoddha vs Dabang Delhi)को 44-28 से हराया और यूपी योद्धा की टीम इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और यूपी योद्धा की तरफ से प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया तथा अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिए हैं वही डिफेंस ने भी इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया है। दबंग दिल्ली टीम ने इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है जिसकी वजह से इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।

यूपी योद्धा
UP Yoddha vs Dabang Delhi– यूपी योद्धा की और से प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया और इस मुकाबले में कुल 14 रेड प्वाइंट, सुरेंद्र गिल ने 5 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित कुल 6 पॉइंट हासिल किए वही श्रीकांत जाधव ने 2 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। डिफेंस की बात करें तो उनकी टीम की तरफ से शुभम कुमार ने इस मुकाबले में 4 टैकल प्वाइंट, कप्तान नितेश कुमार ने 3 टैकल प्वाइंट और आशू सिंह और सुमित को 2-2 टैकल प्वाइंट मिले हैं तथा यूपी योद्धा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। Read also:- PKL 2021-22 Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas: आशीष के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया।
दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली की टीम को यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Dabang Delhi)के द्वारा करारी हार का सामना करना पड़ा। दबंग दिल्ली ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा वही दबंग दिल्ली की तरफ से सबसे सफल खिलाड़ी रहे विजय मलिक ने इस मुकाबले में कुल 8 रेड प्वाइंट हासिल किया। मनजीत का 5 रेड प्वाइंट और 1 टैकल प्वाइंट सहित कुल 6 पॉइंट और नीरज नरवाल ने 3 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। डिफेंस में संदीप नरवाल ने 2 टैकल प्वाइंट और 1 रेड पॉइंट सहित कुल 3 प्वाइंट, जोगिंदर सिंह नरवाल ने 2 टैकल प्वाइंट, कृष्णा ने 1 टैकल प्वाइंट हासिल किए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाए में नाकाम रहे।
Kick-starting the win – Pardeep style 😉#DELvUP #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi @UpYoddha pic.twitter.com/EvmXnHMk0C
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 14, 2022