Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरू बुल्स, पीकेएल 8 में पुनेरी पलटन ने दर्ज की शानदार जीत ।
Pro Kabaddi League:- प्रो कबड्डी सीजन 8 में पुनेरी पलटन की टीम ने अपने 12वे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 37-35 से हराकर इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। उनकी टीम ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरू बुल्स को हराने में कामयाब रही पुनेरी पलटन की तरफ से मोहित ने शानदार आलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया और डिफेंस की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वही बेंगलुरू बुल्स की बात की जाए तो उनकी टीम ने इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पुनेरी पलटन का दमदार प्रदर्शन
पुनेरी पलटन की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और पहला हाफ खत्म होने तक 16-15 का स्कोर था और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan)के पास 1 पॉइंट की लीड थी और खेल खत्म होने तक 37-35 से पुनेरी पलटन ने बेंगलुरू बुल्स को हराया उनकी टीम की तरफ से मोहित गोयत ने शानदार आलराउंडर खेल प्रदर्शन किया और उन्होंने 10 रेड प्वाइंट और 3 टैकल प्वाइंट सहित टोटल 13 पॉइंट हासिल किए हैं वही असलम इमानदार ने 6 रेड पॉइंट हासिल किए तथा डिफेंस में सोमबीर ने भी शानदार हाई-फाई लगाया और टोटल 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए है।

बेंगलुरू बुल्स का खराब प्रदर्शन
Pro Kabaddi League में बेंगलुरू बुल्स को पुणेरी पलटन(Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इस मुकाबले में पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 लगाया और टोटल 10 रेड प्वाइंट, भारत में 6 रेड प्वाइंट, दीपक नरवाल ने 4 रेड पॉइंट हासिल किए हैं तथा डिफेंस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला अमन ने इस मुकाबले में 3 टैकल प्वाइंट, सौरभ नंदल ने 2 टैकल प्वाइंट और महेंद्र सिंह को 1 टैकल प्वाइंट मिला है। Read also:-Vivo Pro Kabaddi 2021: प्रो कबड्डी सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स ने पिंक पैंथर्स 38-31 से हराया।
मोहित गोयत का रहा जलवा – Pro Kabaddi League
Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan में पुनेरी पलटन की टीम के तरफ से असलम इनामदार ने पहली रेड की और अपनी टीम का बोनस लेकर खाता खोला और वही उनकी टीम की तरफ से मोहित शानदार सुपर 10 लगाया और 10 रेड पॉइंट हासिल किया और साथ ही उन्होंने 3 टैकल प्वाइंट भी हासिल किए और डिफेंस में सोमबीर ने शानदार हाई-फाई लगाया और कुल 5 टैकल प्वाइंट तथा असलम इमानदार ने भी 6 रेड पॉइंट हासिल किए हैं।