Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के आगे फीका पड़ा बॉलीवुड।
Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज इन दिनों तो बॉक्स ऑफिस तथा OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रखी है आप लोगों को बता दें की साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा द राइज बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है पुष्पा को सबसे पहले स्पाइडर-मैन से टक्कर मिली उसके बाद इस हफ्ते(Pushpa Box Office Collection) हुई रिलीज रणवीर सिंह की 83 से भी टकराई लेकिन आप लोगों को बता दें कि इन सबके बाद पुष्पा द राइज कमाई के मामले में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है आप सबको बता दें कि बीते हफ्ते कुछ टाइम उनका ठीक नहीं रहा लेकिन फिर उन्होंने गाड़ी की रफ्तार पकड़ी और कमाई के मामले में सबसे आगे निकल चुकी है।
Pushpa Box Office Collection :पुष्पा का शानदार प्रदर्शन
वही इस फिल्म ने 11 में दिन वह कलेक्शन कर दिखाएं जो कि बॉलीवुड का सपना होता है इस फिल्म ने शुक्रवार को जो इतना कमाई नहीं किया लेकिन वह सोमवार को इतनी कमाई कर ली आप लोगों को बता दे कि एक सप्ताह में ₹26.91 करोड़ रुपए दिन 8 (दूसरा शुक्रवार) 2.31 करोड़ रुपए दिन 9 ( दूसरा शनिवार) 3.75 करोड़ रुपए दिन 10( दूसरा रविवार) 4.25 करोड़ रुपए दिन 11 (दूसरा सोमवार )2.75 करोड़ रुपए भाई आप लोगों को बता दें कि इस फिल्म की कमाई अब तक 39.95 करोड़ रुपए हो चुकी है वहीं यह फिल्म इस हफ्ते ₹50 करोड़ रुपए पार कर जाएगी।
बॉलीवुड स्टार के फिल्मो को पिछड़कर आगे निकली पुष्पा
Pushpa Box Office Collection day9: वहीं इस साउथ फिल्म का प्रमोशन तो बिल्कुल नहीं किया गया था और इसके हिंदी वर्जन टेलर को भी बहुत ही लेट मतलब कि इससे बहुत देरी से रिलीज किया गया था इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉलीवुड से अच्छी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है ऐसे में लोग कह रहे हैं कि कोरोना काल में जो सुपरस्टार की फिल्में नहीं कर पाई(Pushpa Box Office Collection) वह साउथ की फिल्म पुष्पा ने कर दिखाया है पुष्पा पार्ट 1 में काम कर चुके सुकुमार ने कहा कि सीक्वल पर काम करना अभी बाकी है और इसका काम अगले साल फरवरी में शुरू होगा देखना यह दिलचस्प होगा की सीक्वल पार्ट 1 से सीक्वल पार्ट दूसरा धमाल मचा पाता है कि नहीं।