T20 World Cup 2021 IND vs SCO: भारत ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से रौंदा।
T20 World Cup 2021 IND vs SCO: T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को आठ विकेट से रौंदा और इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कॉटलैंड की टीम को 85 रनों पर ऑल आउट कर दिया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और इस मुकाबले को 6 ओवर 3 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और भारतीय टीम ने अपने रन रेट को और भी बेहतर कर दिया है उनका रन रेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
स्कॉटलैंड की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उनके ओपनर बल्लेबाज काइल कोएत्ज़ेर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं दूसरी तरफ कर रहे बल्लेबाजी जॉर्ज मुन्से उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन वह लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैथ्यू क्रॉस वह भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए स्कॉटलैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे इसकी वजह से उनकी टीम 85 रनों पर आल आउट हो गई भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया स्कॉटलैंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा है जॉर्ज मुन्से उन्होंने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली स्कॉटलैंड की टीम की तरफ से छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके गेंदबाजों ने यह फैसले को सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे रविंद्र जडेजा उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किया और शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े: ICC Men’s T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
मोहम्मद शमी का उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए और तीन विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह का उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 3 ओवर 4 गेंदों में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किया तथा रविंद्र चंद्र अश्विन का उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया चक्रवर्ती ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 19 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया इसकी वजह से स्कॉटलैंड की टीम 85 रनों पर ही आउट हो गई।
लोकेश राहुल की शानदार बल्लेबाजी
स्कॉटलैंड की तरफ से 86 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की उनके दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर 6 गेंद में 70 रन जोड़े और शानदार शुरुआत दिलाई भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 30 रनों की शानदार पारी खेली और पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं दूसरी तरफ कर रहे बल्लेबाजी के एल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की केएल राहुल ने 50 रनों की शानदार पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 ओवर 2 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की भारतीय टीम का रन रेट में बढ़ोतरी हुई।
स्कॉटलैंड की खराब गेंदबाजी
स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों पर ऑल आउट हो गई और जब गेंदबाजी करने का मौका है तो उनके कोई गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे मार्क वाट उन्होंने 2 ओवर में 22 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया बाकी कोई गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़े: T20 WC 2021 NZ vs NAM: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हराया।
ब्रैडली व्हील उन्होंने 2 ओवर में 32 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल कर पाए स्कॉटलैंड की ना तो बल्लेबाजी में दमखम दिखा पाई है और ना ही गेंदबाजी में भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 ओवर 2 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।